
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग (ECI) पर सीधी चोट की। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार पर वोट चोरी के आरोपियों की रक्षा करने का आरोप लगाया और कहा कि ECI लोकतंत्र का विनाशक बन गया है।
राहुल ने दावा किया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के बजाय ECI पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रहा है और देश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने वालों की ढाल बन गया है। उन्होंने ECI को एक हफ्ते के अंदर “वोट डिलीशन” (वोट हटाने) की डिटेल्स देने की चुनौती दी। राहुल ने कहा कि अधिकांश वोट हटाने कांग्रेस के मजबूत क्षेत्रों में हुए, जो दलित और OBC समुदायों को निशाना बनाने की साजिश है।
राहुल ने कहा, “ECI का काम लोकतंत्र की रक्षा करना है, लेकिन यह लोकतंत्र का विनाशक बन गया है। CEC ज्ञानेश कुमार वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं।” उन्होंने कर्नाटक के महादेवपुरा का उदाहरण दिया, जहां 1 लाख से अधिक वोट कथित रूप से गायब हो गए। राहुल ने दावा किया कि ECI ने BJP के साथ मिलकर वोटर लिस्ट में हेरफेर किया।
उन्होंने कहा, “मैं ECI से मांग करता हूं कि वोट हटाने की डिटेल्स एक हफ्ते में दें। यदि नहीं, तो यह साबित हो जाएगा कि वे लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं।”