चुनावी महासंग्राम का उद्घोष… कहां पड़े हो चक्कर में, राहुल गांधी हैं टक्कर में!

नई दिल्ली। देश में एकबार फिर से चुनावी महासंग्राम शुरू होने वाला है। इस बड़े चुनावी रण के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस अपनी कमर कस चुकी है। दोनों ही पार्टियों को भलीभांति पता है कि आगामी लोकसभा चुनाव राजनीतिक द्रष्टिकोण से कितना महत्वपूर्ण होने वाला है।

चुनावी महासंग्राम का उद्घोष

इसी के कारण दोनों ही प्रमुख दल अभी से तैयारी शुरू कर दी है। और दोनों ही दल के मुखिया आमने सामने हैं। यानी प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी।

दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को कहा, ‘2019 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की एकता परिवर्तन की लहर बनेगी’। और देश राहुल को प्रधानमंत्री के विकल्प के रूप में देखना चाहता है’।

सुरजेवाला ने कहा आज दो मॉडल हैं। पहले का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं और दूसरे का कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी।

मोदी मॉडल में वह दिन में छह बार कपड़े बदलते हैं। वह देश के मुद्दों से ज्यादा अपने कपड़ों को महत्व देते हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल मॉडल है, जिसमें सादगी और जनता पर ध्यान केंद्रित किया जाता है।

यह भी पढ़ें:- ‘RSS’ ने दिया अपराध मुक्त भारत बनाने का नया टोटका, देखते ही देखते खत्म हो जाएगी हिंसा!  

सुरजेवाला ने कहा कि एनडीए के शिवसेना और टीडीपी जैसी सहयोगी भाजपा से सहमत नहीं हैं और कांग्रेस विपक्ष को एक करने में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि शिवसेना पहले ही कह चुकी हे कि वह अगले लोकसभा चुनाव में अकेले उतरेगी और तेलगू देशम पार्टी बजट की तीखी आलोचना कर रही है।

‘राजस्थान की जीत ने साबित कर दिया, जुमलेबाजी काम नहीं कर रही’

राजस्थान उप चुनाव में पार्टी की जीत से गदगद पार्टी के राज्य इकाई के प्रमुख सचिन पायलट ने कहा कि इस जीत का दूसरे राज्यों में होने वाले चुनाव का प्रभाव दिखेगा क्योंकि भाजपा का चुनाव जीतने की मशीन होने का मिथक टूट चुका है। उन्होंने कहा, चुनाव परिणाम से साबित हुआ कि जुमलेबाजी काम नहीं कर रही है।

यह भी पढ़ें:- फिर गरमाई राम मंदिर पर सियासत, भड़के केंद्रीय मंत्री ने किया ये बड़ा ऐलान

बता दें पिछले दिनों राजस्थान की अलवर और अजमेर लोकसभा सीट व मंडलगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने भारी मतों से प्रभावशाली जीत दर्ज की थी। खबरों के मुताबिक राजस्थान उपचुनाव में जीत के बाद नारे लग रहे थे, कहां पड़े हो चक्कर में, राहुल गांधी हैं टक्कर में।

देखें वीडियो:-

LIVE TV