राहुल गांधी ने सुल्तानपुर में मिले मोची को किया फोन, की उपहार की तारीफ, कहा ये

रायबरेली के सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को रामचेत मोची से बात की, जिन्हें उन्होंने उत्तर प्रदेश में उनकी दुकान पर कुछ दिनों रुकने के बाद सिलाई मशीन भेंट की थी। राहुल ने रामचेत का हालचाल पूछा और उनके द्वारा भेजे गए जूतों की तारीफ की।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “आपने उन्हें बहुत खूबसूरती से बनाया है।” रायबरेली के सांसद ने रामचेत द्वारा उपहार में दिए गए जूते पहनकर अपने आवास का चक्कर भी लगाया। दैनिक जागरण ने रामचेत से संपर्क किया, जिन्होंने पुष्टि की कि उन्हें गांधी का फोन आया था। रामचेत मोची अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुल्तानपुर के विधायक नगर चौराहे पर जूते-चप्पल की दुकान चलाते हैं। 26 जुलाई को राहुल गांधी अचानक उनकी दुकान पर पहुंचे। मानहानि के एक मामले में एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशी से लौटते समय वे वहां रुके। मोची का हालचाल जानने के बाद उन्होंने व्यापार में आने वाली कठिनाइयों के बारे में भी जाना।

उन्होंने न सिर्फ़ जूते का सोल खुद लगाया बल्कि चप्पल भी सिल दी। मदद का वादा करके वे चले गए। अगले ही दिन राहुल गांधी की टीम ने रामचेत को जूते सिलने वाली बिजली से चलने वाली मशीन मुहैया कराई। इससे उन्होंने राहुल गांधी के लिए दो जोड़ी जूते भेजे, जिसके लिए उनकी टीम ने 1,400 रुपए चुकाए।
सोमवार को रामचेत को अपने फोन पर राहुल गांधी की आवाज सुनकर आश्चर्य हुआ। राहुल ने उससे मशीन के काम करने के तरीके के बारे में पूछा और रामचेत द्वारा भेजे गए जूतों की जोड़ी की भी तारीफ की।

रामचेत ने राहुल से यह भी पूछा कि वह फिर कब उनकी दुकान पर आएंगे। राहुल ने करीब पांच से छह मिनट तक बात की और यह जानकारी देते हुए रामचेत भावुक हो गए।

LIVE TV