Team India Head Coach Rahul Dravid: द्रविड़ के आने के बाद बने 4 कप्तान, कैसे आएगी टीम में स्थिरता?

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले राहुल द्रविड़ अब टीम इंडिया के मुख्य कोच हैं। राहुल द्रविड़ का बतौर कोच दक्षिण अफ्रीका दौरा पहला विदेशी दौरा था, उम्मीद की जा रही थी कि यह दौरा ऐतिहासिक होगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, टीम इंडिया टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज हार कर वापसी कर रही है।

राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया के कोच बनने के बाद से उनकी शुरुआत जीत-हार के साथ मिली-जुली रही है. लेकिन यह भी गौर करने वाली बात है कि इतने कम समय में उन्होंने अलग-अलग कप्तानों के साथ काम किया है।

बीसीसीआई ने 3 नवंबर 2021 को घोषणा की कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के मुख्य कोच होंगे। उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज राहुल द्रविड़ का पहला टास्क था। रोहित शर्मा ने टी20 सीरीज में कप्तानी की थी, जिसमें भारत को जीत मिली थी।

लेकिन टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई, जिसमें पहले मैच के कप्तान अजिंक्य रहाणे और दूसरे मैच में विराट कोहली ने कप्तानी की। अब जब दक्षिण अफ्रीका का दौरा हुआ तो टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली थे और वनडे टीम के कप्तान केएल राहुल थे। केएल राहुल ने भी एक टेस्ट में कप्तानी की थी।

बतौर कोच राहुल द्रविड़ का सफर (अब तक)

• टी20 सीरीज बनाम न्यूजीलैंड – जीत (कप्तान – रोहित शर्मा)
• टेस्ट सीरीज बनाम न्यूजीलैंड – जीत (कप्तान – अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली)
• टेस्ट सीरीज बनाम दक्षिण अफ्रीका – हार (कप्तान- विराट कोहली, केएल राहुल)
• वनडे सीरीज बनाम दक्षिण अफ्रीका – हार (कप्तान- केएल राहुल)

आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ ने मुख्य कोच का पद संभालने से पहले ही टीम इंडिया को कोचिंग दी थी। जब भारतीय टीम इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही थी, उस वक्त शिखर धवन के नेतृत्व में टीम इंडिया श्रीलंका पहुंची थी. फिर राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच बने। भारत ने वहां वनडे सीरीज जीती, लेकिन टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।

LIVE TV