‘जूली 2’ की बोल्ड राय लक्ष्मी के बारे में जानिए ये खास बातें
मुंबई : फिल्म जूली 2 का टीजर ट्रेलर लॉन्च हो गया है. यह फिल्म 2004 में रिलीज हुई फिल्म जूली का सीक्वल है. इस फिल्म में राय लक्ष्मी लीड रोल में नजर आएंगी. टीजर में राय लक्ष्मी बोल्ड अंदाज में नजर आई हैं. टीजर ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. ऐसे में लोग यह जानने के लिए बेताब हैं कि राय लक्ष्मी आखिर है कौन जो इंटरनेट पर तहलका मचाए हुए हैं. राय लक्ष्मी के बारे में दिलचस्प बातें जानकर दंग रह जाएंगे.
राय लक्ष्मी एक साउथ एक्ट्रेस हैं. उनका जन्म 5 मई 1989 में कर्नाटक (बैंगलोर) में हुआ था.
एक्ट्रेस होने के साथ ही वह एक मॉडल भी हैं. फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने कई विज्ञापनों में भी काम किया.
15 साल की उम्र में साल 2005 की तेलुगू फिल्म ‘Karka Kasadara’ से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई तमिल फिल्मों में काम किया.
साल 2007 में उन्होंने मलयालम फिल्मों में काम किया.
यह भी पढ़ें : अर्जुन रामपाल को सजे हुए पंडाल करते हैं अट्रैक्ट, जानिए क्यों
राय लक्ष्मी ने सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म अकीरा से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इस फिल्म में वह कैमियो कर चुकी हैं. फिल्म में माया नामक सर्पोटिंग किरदार निभाया था.
14 तमिल फिल्में करने के बाद राय लक्ष्मी को तमिल फिल्म ‘धाम धूम’ में शानदार एक्टिंग के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नामित हुई थी.
‘जूली 2’ को लेकर अपने एक बयान में राय लक्ष्मी ने बताया था कि वे इस फिल्म में लगभग 96 अलग-अलग आउटफिट्स में नजर आयेंगी. साथ ही उन्होंने इस फिल्म के लिए अपना 10-11 किलो वजन घटाया और फिर बढ़ाया.