आसान नहीं रहा आलिया से सहमत बनने का सफर, ऐसे हुई ट्रेनिंग
मुंबई। आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ है। ट्रेलर रिलीज के कुछ समय अंदर ही उसकी काफी सराहना हुई थी। साथ ही अब ट्रेलर के बाद राजी का मेकिंग वीडियो भी रिलीज कर दिया गया है।
इसके मेकिंग वीडियो में दिखाया गया है कि जासूस सहमत के किरदार के लिए आलिया को कितनी मेहनत करनी पड़ी है। इस किरदार के लिए उनको स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है। फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार और टीम मेंबर्स ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान आलिया ने काफी मेहनत की है। जब तक वह किसी एक्ट को परफेक्टली नहीं कर पाती थीं तबतक वह उसकी प्रैक्टिस करती रहती थीं।
राजी के ट्रेलर रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज और फैंस ने उसकी तारीफ करनी शुरू कर दी थी। राजी के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर लॉन्च किया गया था। उसी दिन ट्रेलर के अलावा इसका एक पोस्टर भी रिलीज हुआ था।
थ्रिल से भरपूर ट्रेलर में भारत और पाकिस्तान के रिश्तों की झलक दिखाई गई है। इसमें आलिया एक जासूस के किरदार में हैं जिसके पिता उसका निकाह पाकिस्तान में करते ताकि वह वहां रहकर भारत के आंख और कान बनकर जासूसी कर सके। उसे जासूसों की तरह रहने की और पेश आने की तालीम दी जाती है।
2:21 मिनट के इस ट्रेलर में आलिया के अलग-अलग रंग देखने को मिले हैं। आलिया बेटी, पत्नी, भारतीय जासूस के किरदार को निभाती हुई दिखी हैं। आलिया की यह फिल्म कहीं न कहीं ‘द हीरो:लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई’ की याद दिलाता है। ‘द हीरो:लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई’ में सनी देओल और प्रीति जिंटा दोनों ही जासूस के किरदार में थे। उस फिल्म में भी प्रीति को भी जसूस बनाकर पाकिस्तान भेजा जाता है। हालांकि दोनों ही फिल्म की कहानी पूरी तरह अलग है।
यह भी पढ़ें:कपिल के नाम पर ऐसे बदले सुनील के तेवर, रिपोर्टर से ही दाग दिया सवाल
मेघना गुलजार द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है। इस फिल्म में अलिया के अलावा विकि कौशल लीड किरदार में हैं। फिल्म 11 मई को रिलीज होने वाली है।
बता दें सन् 1971 में हुए इंडो-पाकिस्तान के दौरान एक कश्मीरी जासूस की शादी पाकिस्तान में हुई थी। इस लेकर लेखक हरिंदर सिक्का ने ‘कॉलिंग सहमत’ नाम का उपन्यास लिखा था। उसपर ही यह फिल्म आधारित है।
The beginnings of this incredible journey. – https://t.co/afTaCVC6hs#Raazi #DecodingSehmat @aliaa08 @vickykaushal09 @Jaiahlawat @karanjohar @apoorvamehta18 @vineetjaintimes @DharmaMovies @JungleePictures
— Meghna Gulzar (@meghnagulzar) April 13, 2018