पुतिन, मैक्रों सीरिया में राजनीतिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर सहमत

मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत में सीरिया में राजनीतिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के संयुक्त प्रयासों को तेज करने पर सहमति बन गई है।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

रिपोर्ट के अनुसार, क्रेमलिन ने बताया कि दोनों नेता मानते हैं कि इन प्रयासों में सीरिया में एक संवैधानिक समिति का गठन शामिल होना चाहिए।

जमाल खशोगी की हत्या पर अमेरिकी रक्षा सचिव मैटिस ने जताया दुःख, कर दी ये बड़ी बात

फ्रांसीसी पक्ष की पहल पर यह टेलीफोन वार्ता शनिवार को तुर्की के इस्तांबुल में सीरियाई मुद्दे पर पुतिन, मैक्रों, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन के बीच आयोजित एक शिखर बैठक से पहले हुई थी।

LIVE TV