पुणे वनडे : न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला
पुणे| न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने बुधवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में जारी दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। न्यूजीलैंड ने मुंबई में खेले गए पहले मैच में जीत हासिल कर तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
IND vs NZ: फिक्सिंग के खुलासे के बाद भी नहीं रद्द हुआ आज का मैच, BCCI ने दी अनुमति
इस मैच के लिए न्यूजीलैंड की अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
भारत की टीम में एक बदलाव हुआ है। कुलदीप यादव के स्थान पर अक्षर पटेल को अंतिम एकादश में जगह मिली है।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
बीसीसीआई को आई ‘समझ’, लिया दिव्यांग को बाउंड्री से हटाने का फैसला
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), हैनरी निकोल्स, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, एडम मिलने, ट्रैंट बाउल्ट और टिम साउथी।