PUBG का नेक्स्ट वर्जन PUBG Mobile 2 आ रहा है, जानिए भारत में लाॅन्च होगा या नहीं ?
पबजी खेलने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पबजी मोबाइल को इस सप्ताह के अंत तक ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है. खबर है कि Krafton पबजी मोबाइल के सीक्वल पर काम कर रहा है. जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि Krafton Inc ने नये बैटल रॉयल गेम की लॉन्चिंग का ऐलान Youtube पर वीडियो टीजर से किया है. ट्विटर पर भी इसकी जानकारी दी गई है.
भारत में लाॅन्चिंग की बात की जाय तो अभी तक भारत में PUBG मोबाइल 2 के लॉन्च के बारे में कुछ नहीं कहा जा गया है. पबजी मोबाइल 2 गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन भारत में करना चाहते हैं, उन्हें अभी इंतजार करना होगा. यह गेम फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है. इस गेम को भारत में उस वक्त लॉन्च किया जाएगा, जब PUBG Mobile से प्रतिबंध हटता है. बता दें कि भारत सरकार ने सितंबर 2020 में PUBG मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दिया था और तब से PUBG मोबाइल इंडिया के रिटर्न को मंजूरी नहीं मिली है.