
Pro Kabaddi League 2019 का खुमार इन दिनों सबके सिर चढ़कर बोल रहा है, अगर कल के मैच की बात करें तो तमिल थलाइवाज की एक छोटी सी गलती ने उनकी होने वाली जीत को हार में बदल दिया. दबंग दिल्ली ने तमिल थलाइवाज को 30-29 से करारी मात देकर लीग में अपनी दूसरी रोमांचक जीत दर्ज की. इसके साथ ही दिल्ली दबंग अपने दोनों मैच जीतकर इस अंक तालिका में सबसे ऊपर है.
पहले हाफ में तमिल थलाइवाज ने शानदार शुरुआत की। पहले हाफ में तमिल थलाइवाज, दिल्ली से 18-11 से आगे थी। वहीं, दूसरे हाफ में दिल्ली ने शानदार वापसी की और अंतिम के कुछ मिनटों में शानदार 10 प्वाइंट्स हासिल किए और तमिल थलाइवाज के स्कोर की बराबरी की।
यहां स्कोर 29-29 से बराबर हो गया। इसके बाद दिल्ली ने अंतिम क्षण में एक प्वाइंट्स हासिल कर यह मैच जीत लिया। बता दें कि दोनों टीमें एक-एक बार ऑलआउट हुई।
इस मुकाबले में दबंग दिल्ली की तरफ से नवीन कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 17 रेड में सात प्वाइंट्स हासिल किए, जबकि जोगेंदर नरवाल तीन टैकल में चार अंकों के साथ टॉप डिफेंडर रहे।
वहीं, तमिल थलाइवाज की तरफ से राहुल चौधरी ने 13 रेड में छह प्वाइंट्स हासिल किए, जबकि मनजीत छिल्लर छह टैकल में पांच प्वाइंट्स के साथ टॉप डिफेंडर रहे।
बता दें कि इस मुकाबले में दबंग दिल्ली को 13 रेड प्वाइंट्स, नौ टैकल प्वाइंट्स, दो ऑलआउट प्वाइंट्स और छह एक्सट्रा प्वाइंट्स मिले। वहीं, तमिल थलाइवाज को 12 रेड प्वाइंट्स, 11 टैकल प्वाइंट्स, दो ऑलआउट प्वाइंट्स और दो एक्स्ट्रा प्वाइंट्स मिले।