ढंग में आया बेढंगी फिरंगी, देखिए वीडियो
मुंबई : अपकमिंग फिल्म फिरंगी के बेहतरीन ट्रेलर के बाद इस फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है. इस गाने के बोल ओए फिरंगी हैं. इस गाने को अपने सुरों से सुनिधि चौहान ने सजाया है.
यह कपिल की दूसरी फिल्म है जिसका सभी को काफी बेसब्री से इंतजार हैं. इससे पहले उन्होंने फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ के जरिए दर्शकों को खूब गुदगुदाया था. ‘फिरंगी’ में कपिल के साथ इशिता दत्ता लीड रोल में नजर आएंगी.
गाने में कपिल का जुदा अंदाज सामने आया है. वह सिर्फ नाम के पुलिस वाले बने हैं, जो पुलिस की वर्दी में सारे काम करते हैं. कपिल फिरंगियों के पैर दबाने से लेकर उनके जूते तक पॉलिश करते हैं.
फिल्म की कहानी की पंजाब में रहने वाले एक ऐसे लड़के की कहानी है, जो देश को गुलाम बनाने वाले अंग्रेजो को अच्छा मानता है. ‘मंगा’ को कोई भी समझदार नहीं मानता था.
फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होने वाली है.
#OyeFirangi is OUT and everyone’s already loving it! Heard it yet? @jatindershah10 @SunidhiChauhan5 https://t.co/YxeKXjD2lB pic.twitter.com/vNEpdSBzDT
— KAPIL (@KapilSharmaK9) October 27, 2017
बीते दिनों रेलीत हुए ट्रेलर की बात करें तो इस ट्रेलर में देसी कपिल फिरंगी अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस ट्रेलर को लोगों ने इतना पसंद किया है कि इसे 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. इस ट्रेलर में भी वह कॉमेडी का तड़का लगा रहे हैं.