सालों पुराने चर्च में होगी प्रिंस हैरी-मेगन की शादी

मुंबईः आज ब्रिटेन में जश्न का माहौल है, क्योंकि उनके प्रिंस हैरी की आज मेगन मार्केल की शादी होने वाली है. इस रॉयल शादी में खास गेस्ट शामिल होंगे. दोनों की शादी 700 साल पुराने चर्च में होने वाली है.

प्रिंस हैरी

प्रिंस हैरी की बात की जाए तो वह ब्रिटिश राज सिंहासन के लिए पांचवें नंबर पर आते हैं. यह चर्च 14 वीं सदी में बना था.

इस शादी में 600 लोग शामिल होंगे. ये शादी विंडसर कैसल ग्राउंड लंदन में स्थित सेंट जॉर्ज चैपल में हो रही है. उसके बाद सेंट जॉर्ज हॉल में वेडिंग रिसेप्‍शन होगा. यह चर्च ब्र‍िटिश शाही परिवार के लिए खास है.

इस चर्च में कई रॉयल शादियां हुई हैं. इस जगह सबसे पहले प्रिंस अलबर्ट एडवर्ड और प्रिंसेस अलेक्जेंडरा ऑफ डेनमार्क की शादी हुई थी.

यह भी पढ़ेंः इस दिन ऑन एयर होगा दस का दम, दिखेगा पहले गेस्ट का जलवा

इस चर्च की निर्माण किंग एडवर्ड तृतीय ने करवाया था और यह 15वीं सदी में बनकर तैयार हुआ था. ये विंडसर कैसल के मैदान में बना है. विंडसर कैसल क्वीन एलिजाबेथ II का मुख्‍य निवास है.

चर्च में लगभग 800 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था है जबकि 2000 लोग गलियारों में खड़े हो सकते हैं.

इस शादी के खाने से लेकर डेकोरेशन सारी चीजें बेहद शानदार होने वाली हैं. शादी का सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बस सभी को शादी का इंतजार है.

LIVE TV