इस दिन ऑन एयर होगा दस का दम, दिखेगा पहले गेस्ट का जलवा
मुंबईः सलमान खान की अपकमिंग फिल्म रेस 3 का ट्रेलर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. साथ ही सलमान के रियलिटी शो दस का दम भी चर्चा में बना हुआ है. शो के टेलीकास्ट होने की डेट के साथ पहले गेस्ट के बारे में भी जानकारी दी गई है.
दस का दम का टेलीकास्ट सोनी टीवी पर होगा. इस शो के दो प्रोमो पहले ही धमाल मचा चुके हैं. इस शो की वापसी को लेकर मेकर्स काफी एक्साइटेड हैं. शो में कुल 26 एपिसोड होंगे. पिछली बार की तरह ही कंटेस्टेंट्स आम लोग होंगे.
ये शो 4 जून से ऑन एयर होगा. ये शो सोमवार से शुक्रवार को आएगा. फिल्म ‘रेस-3’ की स्टार कास्ट शो के पहले गेस्ट होंगे.
यह भी पढ़ेंः नवाजुद्दीन आज मना रहे अपना जन्मदिन, जानिए कैसे बने बॉलीवुड के ‘फैजल’
सोनी टीवी के बिजनेस हेड दानिश खान ने कहा, ‘मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि शो का डीएनए होस्ट से मेल खाना चाहिए. हम सलमान के बिना शो की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. यह शो ज्ञान के बारे में नहीं बल्कि जिंदगी के अनुभव पर आधारित है.’
सलमान को इस शो को होस्ट करने के लिए 78 करोड़ रुपये मिलेंगे. सलमान की फिल्म रेस 3 की बात करें तो यह ईद के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म का पहला गाना हीरीए भी रिलीज हो चुका है.