नोबेल पुरस्कार जीतने वाले इस शख्स ने भी लगाई थी मोदी की नोटबंदी पर मुहर

प्रधानमंत्री ने नोटबंदीनई दिल्ली। देश से भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रधानमंत्री ने नोटबंदी लागू की थी, जिसका विपक्ष की ओर कड़ा विरोध किया गया। जनता को दिक्कतें भी आई। कुल मिलाकर जनता की भी मिली जुली प्रतिक्रिया रही। लेकिन मोदी सरकार ने सब कुछ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर छोड़ दिया गया। उसके बाद जब नतीजे  आए तो साफ़ हो गया कि नोटबंदी से जनता को लाभ ही हुआ है न कि नुकसान।

इतने विरोधों के बावजूद एक और भी व्यक्ति थे जिसनें खुले तौर पर मोदी का समर्थन किया। वो और कोई नहीं बल्कि अमेरिकी अर्थशास्त्री रिचर्ड थेलर थे जिन्होंने नोटबंदी का खुला समर्थन किया। बता दें उन्हें अब इकनॉमिक्स के नोबेल पुरस्कार से नवाज़ा गया है।

8 सितम्बर की रात हुए मोदी के संबोधन के बाद थेलर ट्वीट कर कहा था वह ऐसे कदम का शुरू से समर्थन करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैशलेस की तरफ यह पहला कदम है और भ्रष्टाचार कम करने के लिए अच्छी शुरुआत।

आसान हो गया हवाई सफर, पेपर नहीं सिर्फ आधार कार्ड से मिलेगी एंट्री

हालांकि जब उन्हें पता चला कि सरकार ने 2000 रुपये का नोट भी जारी किया है, तो उन्होंने इसपर गहरा अफसोस जताया था।

थेलर का नोटबंदी समर्थक होना इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि नोटबंदी के खिलाफ माने जाने वाले आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी नोबेल की दौड़ में शामिल थे।

बता दें सोमवार को जब थेलर को नोबेल पुरस्कार देने लिए घोषणा हुई तो उनका नोटबंदी के समर्थन में किया गया उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे मोदी समर्थकों ने आलोचकों को करारा जवाब बताया।

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त

सोशल मीडिया पर एक्टिव थेलर ने पीएम मोदी के कैशलेस सिस्टम की शुरू से खूब प्रशंसा की है।

बकौल थेलर भारत और ग्रीस जैसे देशों में कैश से मुक्ति बहुत जरूरी है तभी भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल सकेगी। वे इसके समर्थन में कई मौकों पर बोल भी चुके हैं।

बता दें नोबेल पुरस्कार विजेता रिचर्ड थेलर प्रधानमंत्री मोदी की जनधन योजना का भी खुला समर्थन करते रहे हैं।

LIVE TV