गजब की मेहमान नवाजी, पीएम को ‘जूते’ में परोसा गया खाना

नई दिल्ली: दुनिया में ऐसी तमाम अजीबोगरीब बाते सुनने को मिलती रहती हैं जिसकी वास्तविकता पर संदेह करना लाजिमी है. समाज में कुछ चीजों की अपनी एक नियत जगह है और उनकी स्थिति को न तो बदला जा सकता है न ही उसके बारे में निजी राय को बदला जा सकता है. फिर भी दुनिया में ऐसी कई प्रथाएं और चलन हैं जिनको वास्तविकता की कसौटी पर परख पाना किसी चुनौती से कम नहीं है. इसीलिए तो कहते हैं कि दुनिया अनेकों धारणाओं और मान्यताओं को खुद में समेटे हुए है.डिनर

भोजन को हमारी संस्कृति में ईश्वर की उपासना की संज्ञा दी गयी है. हमारे देश में इसके तरीके बेशक अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन इसमें दो मत नहीं हैं कि इसको रोचक बनाने के लिए किसी कला विशेष का सहारा लिया जाता हो. भारत में मान्‍यता है कि घर में भी हम जूते पहनकर भी नहीं जाते लेकिन जापान के प्रधानमन्त्री शिंजो आबे के साथ जो अजीबोगरीब घटना हुई उसको सुनकर आप हैरान हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक बचाने के लिए कांग्रेस ने झोंकी ताकत, चाँद बीबी के गढ़ से सोनिया करेंगी शुरुआत

एक पीएम ने मेहमान देश के पीएम के स्वागत सत्कार के लिए जूते में ही खाना परोसने का नायाब तरीका खोज निकाला है. जापान के पीएम शिंज़ो आबे इजरायल और मिडिल ईस्‍ट के दौरे पर गए हुए थे. इस दौरे पर उनकी पत्‍नी भी उनके साथ थीं. इसी दौरे पर इजरायल में उनके साथ ये घटना घटी जिसकी जापान में काफी निंदा हो रही है. जापान के पीएम शिंज़ो आबे और उनकी पत्नी ने इजरायल के पीएम बेन्यामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ 2 मई को शाही डिनर किया था.

इजरायल के पीएम के प्राइवेट सेलिब्रिटी शेफ़ मोशे सेगेव ने इस डिनर पर अजीबोगरीब तरीके से खाना परोसा था. मोशे सेगेव इसे फूड आर्ट कहते हैं. शेफ़ सेगेव ने अपने सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल पर डिनर से जुड़ी तस्वीरें डाली थीं. इनमें जूते में पेश किया गया डेज़र्ट भी शामिल था. सूत्रों के अनुसार इस दौरान कुछ चुनिंदा मिठाईयां और चॉकलेट ‘धातुओं के बने जूते’ में रखकर परोसे गए. आपको बता दें कि भारत की तरह जापान की संस्कृति में भी जूते को बेहद अपमानजनक माना जाता है.

यह भी पढ़ें: भाषण में ‘फिसली’ मोदी की जुबान, बिना शर्त पीएम की माफ़ी पर अड़े ‘सीधा-रुपैया’

इजरायल की मीडिया संस्‍थान येदियोत अहरानोत को एक डिप्‍लोमेट ने कहा कि ये हरकत काफी असंवेदनशील और बेवकूफ़ी वाला था. जापान में जूतों को घरों से बाहर रखते हैं, उसे मेज पर सजाना गलत फैसला था.  इजरायल के इस हरकत की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है.

शिंजो आबे को तो इस जूते से मिठाई खाने में परेशानी नहीं रही और तो और मोशे सेगेव की शेयर की गई फोटो में वे हंसते हुए डिनर करते दिखाई दिए. हालांकि जापान के लोगों और नेताओं ने इसे अपमानजनक माना. साथ ही इजरायल के कुछ अधिकारियों को भी ये बात गलत लगी.

LIVE TV