कांग्रेस प्रवक्ता का बड़ा बयान, अस्वस्थ मानसिकता से ग्रस्त हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदीनई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अस्वस्थ मानसिकता से ग्रस्त हैं। कांग्रेस ने मोदी पर गैर जिम्मेदाराना बयान देने का आरोप लगाया। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने मीडिया से कहा, “प्रधानमंत्री अस्वस्थ मानसिकता से ग्रस्त हैं, जो राष्ट्रीय चिंता का विषय है।” उन्होंने कहा, “वह (मोदी) मानते हैं कि उनके आने से पहले देश व गुजरात में कुछ नहीं हुआ।”

‘हगप्लोमेसी’ पर मोदी का पलटवार, राहुल से पूछा- चीनी राजनयिक को क्यों लगाया गले

शर्मा ने कहा कि वह यह बयान मोदी के कार्यालय के ‘रिस्पेक्ट’ में दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “जब कोई व्यक्ति यह कहता है कि संसार मुझसे पहले नहीं बना, मेरे आने से पहले भारत की कोई पहचान नहीं थी तो यह अस्वस्थ मानसिकता है..वह (मोदी) हमेशा कहते हैं कि यह पहली बार हो रहा है।”

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “उन्हें यह बताए जाने की जरूरत है कि भारत परमाणु शक्ति 1974 में बना, हम अंतरिक्ष में गए, चंद्रयान, मंगलयान पहले ही प्रक्षेपित हो चुके थे..भारत की दुनिया भर में मान्यता थी।” उन्होंने कहा, “यदि उन्हें अहसास है कि उनके आने से पहले कुछ नहीं हुआ तो यह विपक्ष की जिम्मेदारी है कि वह उन्हें सही करे।”

सुप्रीम कोर्ट ने हदिया के माता-पिता को कस्टडी से मुक्त करने का दिया आदेश

शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कांग्रेस पर वंशवाद की राजनीति के आरोपों का विरोध किया। शर्मा ने कहा कि आखिरी बार 1984 में नेहरू-गांधी परिवार के सदस्य ने किसी महत्वपूर्ण पद की शपथ ली थी, जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे।

शर्मा ने कहा, “इसका मतलब है कि 32-33 साल बीत चुके है..दस साल तक कांग्रेस सत्ता में रही और मैं मोदी जी को याद दिलाना चाहता हूं कि राहुल गांधी एक निर्वाचित सांसद हैं।”

https://youtu.be/vtrvT1UncYM

LIVE TV