किसान आयोग के अध्यक्ष चौधरी राजेन्द्र सिंह ने लगाई सरकार से सुरक्षा की गुहार

विनीत त्यागी

रुड़की। हरिद्वार  जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी और किसान आयोग के अध्यक्ष चौधरी राजेन्द्र सिंह ने अपनी जान का  खतरा बताते हुए उत्तराखंड सरकार से सुरक्षा की मांग की है। दोनों ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, कि खानपुर भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और पूर्व विधायक मोहम्मद शहज़ाद जिला पंचायत की कुर्सी को अस्थिर करना चाहते हैं।

भ्रूण लिंग परिक्षण करने वाले अस्पताल पर छापा, छुडाने आ गए भाजपा विधायक

चौधरी राजेन्द्र सिंह

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रहकर भी  चैंपियन हमेशा उनके विरोधी रहे इतना ही नही, चैंपियन लगातार जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी  पर झूठे आरोप में उनको  परेशान करने में लगे हुए हैं।

चौधरी राजेन्द्र सिंह ने कहा कि  पूर्व विधायक मोहम्मद शहज़ाद  भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद का सपना देख रहे हैं। जिसमें वो कभी भी कामयाब नही होंगें। सविता चौधरी और राजेंद्र चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्षों को पूरी सुरक्षा है तो उनको भी सुरक्षा मिलनी बेहद ज़रूरी है।

दिवाली पर आम आदमी पार्टी ने मांगा चंदा, केजरीवाल-आशुतोष ने की अपील

LIVE TV