विदेशी मीडिया संस्थान संबंधी नए कानून पर पुतिन ने किए हस्ताक्षर

राष्ट्रपति व्लादिमीरमास्को| रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक नए कानून पर हस्ताक्षर किए हैं जो सरकार को देश में काम कर रहे किसी भी विदेशी मीडिया संस्थान को ‘फॉरेन एजेंट’ के रूप में सूचीबद्ध करने की अनुमति देता है। ‘बीबीसी’ की शनिवार की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रेमलिन समर्थित ब्रॉडकास्टर ‘आरटी’ को अमेरिका में फॉरेन एजेंट के रूप में पंजीकृत किए जाने के आदेश के जवाब में संसद ने इस बिल को मंजूरी दी थी।

26/11 की बरसी पर बड़ा खुलासा, हाफिज नहीं इसने कराया मुंबई हमला

इस नए कानून के तहत ‘वॉयस ऑफ अमेरिका’ और ‘रेडियो फ्री यूरोप/ रेडियो लिबर्टी’ सहित करीब नौ अमेरिकी वित्त पोषित प्रसारक प्रभावित हो सकते हैं।

‘आरटी’ पर रूस के अमेरिकी चुनाव में कथित रूप से हस्तक्षेप करने का आरोप लगता रहा है। हालांकि उसने इस दावे को खारिज किया है।

रूस का यह नया कानून विदेशी-पंजीकृत मीडिया को प्रभावित करता है जो रूस के बाहर से वित्त पोषण प्राप्त करते हैं।

ऐसे मीडिया संस्थान अब अतिरिक्त आवश्यकताओं के अधीन हो गए हैं और इनका अनुपालन न होने की स्थिति में इनकी गतिविधियां निलंबित हो सकती हैं।

अगर वह पंजीकृत होते हैं तो उन्हें अपने प्रसारण और अपनी वेबसाइटों में खुद को फॉरेन एजेंट बताना होगा।

झूठ बोलता है दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स, यकीन न आए तो पढ़ लो

इसी प्रकार का एक कानून पहले से ही धर्मार्थ और अन्य नागरिक समाज समूहों के लिए है।

रूस का न्याय मंत्रालय अब यह तय करेगा कि किस मीडिया संस्थान और किन परिस्थितियों में यह लागू होगा।

आरटी ने पिछले सप्ताह कहा था कि अमेरिका में उसे एक फॉरने एजेंट के रूप में पंजीकृत किया गया है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV