Pre-Wedding Photoshoot : शादी के एक दिन पहले मंगेतर की आंखों के सामने तड़पकर हुई दूल्हे की मौत

आजकल शादियों से पहले दूल्हा-दुल्हन का प्री वेडिंग फोटोशूट(Pre-Wedding Photoshoot) काफी ज्यादा चलन में है। हालांकि अगर इसी फोटोशूट के चलते कोई बड़ा हादसा हो जाए तो क्या हालात बनेंगे। ऐसा ही कुछ ब्राजील के एक कपल के साथ देखने को मिला है। यहां उनकी शादी अगले दिन होनी थी। लेकिन उससे पहले प्री वेडिंग फोटोशूट ही दूल्हे की जिंदगी का आखिरी दिन बन गया।

पेश से डॉक्टर डेनिस रिचर्डो फारिया गर्जेल के साथ यह खौफनाक हादसा हुआ। जिसके बाद उनके जीवन में खुशियां आने से पहले जीवन समाप्त हो गया। वह अपनी मंगेतर के साथ प्री वेडिंग फोटोशूट(Pre-Wedding Photoshoot) करवा रहे थे। इसी दौरान करंट लगने के बाद तड़प-तड़पकर उनकी मौत हो गयी। डॉ डेनिस की मंगेतर ने यह हादसा अपनी ही आंखों के सामने होते हुए देखा। लेकिन दुख की बात रह है कि वह कुछ नहीं कर पाईं।

अगले दिन ही होनी थी शादी

31 वर्षीय डॉक्टर डेनिस का यह प्री वेडिंग फोटोशूट(Pre-Wedding Photoshoot) शादी के एक दिन पहले था। अगले दिन ही उनकी शादी होने वाली थी। शादी के फोटोशूट के लिए कपल नदी के किनारे पहुंचा था। जहां हाथ में मछली पकड़ने की रॉड लेकर यह जोड़ा बैठ गया। इसी बीच लोहे की रॉड में लगी हुक बिजली की लाइन में फंस गई। पावरलाइन में हुक फंसने के बाद डेनिस इसे हटाने के लिए वहां पहुंचे। लेकिन जैसे ही उन्होंने पावर लाइन को पकड़ा तो वह चिपक गए। जब तक वहां कोई मदद के लिए आता तब तक डॉक्टर डेनिस की मौत हो चुकी थी।

मंगेतर की आंखों के सामने चली गई जान

यह हादसा उनकी मंगेतर के सामने हुआ। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस सेवा जब तक वहां पहुंचती तब तक काफी देर हो चुकी थी। जिस केबल में उनकी रॉड का हुक फंसा था उसके कुछ हिस्सों में से प्लास्टिक की परत निकल गई थी। इसी जगह पर डॉक्टर डेनिस का हाथ छू गया और हादसा सामने आया। उनकी मौत के बाद उनके अस्पताल की ओर से लिखा गया कि डॉक्टर डेनिस काफी मददगार थे। वह विनम्र और सहयोगियों के साथ-साथ मरीजों के भी प्रिय थे। शादी के एक दिन पहले उनकी मौत ने सभी को सदमे में डाल दिया है।

टोक्यो ओलंपिक : जीत का जश्न ऐसा भी, यहां मुफ्त में दिया जा रहा डीजल-पेट्रोल!

LIVE TV