प्रयागराज: वंदे भारत ट्रेन की पटरी पर रखी बाइक, बड़ा हादसा टला
लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। वाराणसी में पूर्वोत्तर रेलवे के कंट्रोल रूम को सूचना दी गई, अलर्ट जारी किया गया और रेलवे ट्रैक पर आवाजाही रोक दी गई।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शुक्रवार शाम वंदे भारत ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई। एक शख्स अपनी बाइक छोड़कर वंदे भारत ट्रेन के सामने भाग गया। बाइक ट्रेन के इंजन में फंस गई और काफी दूर तक घसीटती चली गई। वंदे भारत ट्रेन पटरी से नहीं उतरी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। यह हादसा 8 नवंबर की शाम करीब 4:20 बजे हुआ। वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से प्रयागराज जंक्शन जा रही थी।
झांसी स्टेशन के पास बंधवा ताहिरपुर रेलवे अंडरपास पर कुछ युवक अपनी बाइक से रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। जैसे ही वंदे भारत ट्रेन आई, युवक अपनी बाइक ट्रैक पर छोड़कर भाग गए।
बाइक से जोरदार टक्कर के बाद वंदे भारत में सवार यात्रियों को झटका महसूस हुआ। बाइक के घिसटने की तेज आवाज सुनाई दी।
इस बीच लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। वाराणसी स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के कंट्रोल रूम को सूचना दी गई, अलर्ट जारी किया गया और रेलवे ट्रैक पर आवाजाही रोक दी गई।