अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष रहे प्रवीण भाई तोगड़िया का बृहस्पतिवार को उन्नाव जिलें में प्रथम आगमन पर स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। तोगड़िया के आगमन पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया।

प्रवीण तोगड़िया

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाए। स्वागत के बाद प्रवीण तोगड़िया ने संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर चर्चा की और उनसे सहयोग का अपील करी। तोगड़िया लोगो को अपने अभियान से जोड़ने के लिए देश भर में जनसभाएं कर रहे है।

स्वागत समारोह में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष बाबू लाल यादव, जिला महामंत्री प्रशांत द्विवेदी, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष सुभास्कर शुक्ल, सौरभ तिवारी, हरिगोबिंद सिंह, अनूप, दीपक, रतन, एश्वर्य, जितेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े: प्रवीण तोगड़िया की सरकार को चेतावनी, राममंदिर पर कानून बनाओ या हटने को तैयार हो जाओ

गौरतलब है कि राम मंदिर के नवनिर्माण के लिए नया संगठन बनाने के बाद प्रवीण तोगड़िया ने वाराणसी में एक कार्यक्रम में कहा था कि जब जीएसटी और तीन तलाक पर कानून बन सकता है तो राममंदिर पर भी संसद में कानून बन सकता है। अब जबकि मानसून सत्र चल रहा है तो ऐसे में कानून बनाने की जरूरत है। और अगर सरकार ऐसा नहीं कर सकती तो हटने के लिए तैयार हो जाए।
LIVE TV