प्रियंका गांधी का मोदी पर तंज, Ujjwala Yojana को लेकर कही ये बात

कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा न मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने यह तंज उज्ज्वला योजना को लेकर कसा है। प्रियंका ने तंज कसते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के दूसरे चरण की शुरुआत किए जाने के बाद बुधवार को दावा किया कि उज्ज्वला योजना के तहत मिले 90 प्रतिशत सिलेंडर धूल खा रहे हैं और महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं। क्योंकि भाजपा सरकार ने सिलेंडर के दाम 7 सालों में दुगने और सब्सिडी न के बराबर कर दी है। प्रियंका ने यह भी कहा, अगर उज्ज्वला को लेकर सरकार जरा भी ईमानदार है तो गरीबों को सब्सिडी दे और महंगाई कम करे।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0) के दूसरे चरण की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने उज्ज्वला योजना-दो के 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में मोदी ने उज्ज्वला योजना के पहले चरण के पांच लाभार्थियों से बातचीत भी की थी। उज्जवला 2.0 योजना के तहत अब लाभार्थी महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन, एक महीने का मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर और हॉट प्लेट भी दिया जाएगा।

LIVE TV