PPSC JE Recruitment : जूनियर इंजीनियर की 600 से ज्यादा भर्तियों के लिए जल्द करें आवेदन

जल संसाधन विभाग और जल संसाधन प्रबंधन व विकास कॉर्पोरेशन में जूनियर इंजीनियर पदों की पंजाब लोक सेवा आयोग ने रिक्तियां निकाली हैं। कुल रिक्तियों की संख्या 612 है। जिनमें जल संसाधन विभाग के लिए 585 रिक्तियां और जल संसाधन प्रबंधन व विकास कॉर्पोरेशन के लिए 27 रिक्तियां हैं। इन सभी रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 27 मार्च है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे तय वक्त से पहले हर हाल में अपना आवेदन कर लें।

आयु सिमा
इन नौकरियों के लिए 18 साल से लेकर 37 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता
अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा मांगा गया है।

चयन प्रक्रिया
इन रिक्तियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा। लिखित परीक्षा का आयोजन अप्रैल आखिर तक किया जा सकता है। अभ्यर्थियों से निवेदन है कि इन रिक्तियों के बारे में विस्तार से जानने के लिए वे आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ें। इन रिक्तियों के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 35,400 रुपये का वेतन मिलेगा।

अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी करे लिए आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर विजिट करें।

LIVE TV