पीएम मोदी की नेतृत्व में इस छोटे से आंकड़े के जरिए भाजपा गुजरात में बनाएगी सरकार
गांधीनगर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को स्पष्ट कर दिया कि पार्टी गुजरात में सत्ता बरकरार रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने 182 सदस्यीय विधानसभा में 150 सीट से अधिक सीट पाने का लक्ष्य निर्धारित किया। शाह ने उत्साह में नजर आ रहे हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “हम तीन-चौथाई बहुमत से चुनाव जीतना चाहते हैं। जब मोदी मुख्यमंत्री थे, हमने 127 सीटों पर जीत दर्ज की थी। अब जब वह प्रधानमंत्री बन गए हैं, तो यह आंकड़ा काफी छोटा लग रहा है।”
शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा राहुल ने अपने अमेठी विधानसभा क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया है और वह प्रश्न उठा रहें हैं कि भाजपा ने गुजरात का कैसा विकास किया है।
भाजपा के ‘शत्रु’ ने खोला गुरदासपुर लोकसभा सीट हारने का राज… मोदी को कोसा, कांग्रेस को दी जमकर बधाई
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी अमेठी में एक क्लेक्ट्रेट ऑफिस बनाने में नाकाम रहे और वह गुजरात में हमारे काम पर अंगुली उठा रहे हैं। विकास विरोधी कांग्रेस का आने वाले चुनाव में राज्य से जड़ से सफाया हो जाएगा।”
उन्होंने मोदी की महत्वाकांक्षी अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना पर निशाना साधने वालों को भी आड़े हाथ लिया।
कांग्रेस एक जमानती पार्टी, दम हो तो विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े : पीएम मोदी
उन्होंने कहा, “वे लोग बुलेट ट्रेन का मजाक उड़ा रहे हैं लेकिन गुजरात के लोग विकास से प्यार करते हैं। मोदी का गुजरात मॉडल विकास को परिभाषित करता है।”
इससे पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने गुजरात सरकार द्वारा किसानों को 3 लाख के ऋण पर 1 प्रतिशत ब्याज की छूट देने की घोषणा की।