प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड पकड़ने लगा सियासी तूल, मौके पर पहुंचेगा TMC का प्रतिनिधिमंडल

दिलीप कुमार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शुक्रवार को हुए सामुहिक हत्या कांड को लेकर बड़ी खबर आ रही है। अब यह मामला सियासी तूल पकड़ने लगा है।

प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा के प्रतिनिधिमंडल भेजे जाने की तैयारी के बाद अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की TMC का प्रतिनिधिमंडल आज रविवार को प्रयागराज आकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा।

मिली जानकारी के अनुसार, TMC की राज्यसभा सांसद डोला सेन के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रयागराज आएगा। आने वाले प्रतिनिधि मंडल में लोकसभा सांसद उमा सरेन, पूर्व सांसद ममता बाला ठाकुर, पार्टी नेता साकेत गोखले और पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल दोपहर 12:00 बजे करीब यहां पहुंचेगा और पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा।

आपको बता दें कि एक बार फिर सामूहिक हत्याकांड का मामला सामने आया है। थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में शुक्रवार की रात में हत्यारों ने एक ही परिवार के 5 लोगों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। वहीं, 5 साल की मासूम बच्ची को भी नहीं छोड़ा, उसपर भी वार किया है।

LIVE TV