अतीक अहमद को सड़क के रास्ते लाने साबरमती जेल पहुंची पुलिस, क्या पलटेगी गाड़ी?

माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से प्रयागराज लाएगी। पुलिस की एक टीम शनिवार को साबरमती जेल पहुंची। अतीक को सड़क के रास्ते प्रयागराज लाया जाएगा। अतीक को लाने के लिए 40 सदस्यीय पुलिस टीम को भेजा गया है।

माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से प्रयागराज लाएगी। पुलिस की एक टीम शनिवार को साबरमती जेल पहुंची। अतीक को सड़क के रास्ते प्रयागराज लाया जाएगा। अतीक को लाने के लिए 40 सदस्यीय पुलिस टीम को भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक उमेश पाल अपहरण कांड में 28 मार्च को सजा का ऐलान हो सकता है। इसी कारण प्रयागराज पुलिस की एक टीम शनिवार को साबरमती जेल पहुंची।

जेल अधिकारियों को केस के बारे में जानकारी देकर 28 मार्च की पेशी के बारे में भी बताया गया। इसके बाद अतीक अहमद प्रयागराज लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। अतीक अहमद को सड़क के रास्ते प्रयागराज लाया जाएगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यात्रा में कम से कम 24 घंटे की होगी। प्रयागराज पुलिस लाइन से दो प्रिजन वैन भेजी गई है। बताया जा रहा है कि 40 सदस्यीय पुलिस टीम भेजी गई है। रास्ते में पड़ने वाले सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इस बारे में एलर्ट किया गया है।

LIVE TV