Ankita Bhandari Murder Case: पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, आरोपी पुलकित आर्य ने SIT के सामने खोले राज
Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही SIT को मामले बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।एसआईटी की जांच (SIT investigation) में हत्या का मकसद साफ हो गया है। पुलकित और उसके दोनों मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता ने रिसॉर्ट और अपने राज दबाने के लिए अंकिता को मौत के घाट उतारा था। इसकी पुष्टि उत्तराखंड (Uttarakhand) के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने एसआईटी जांच के आधार पर की है।
अंकिता से अनैतिक काम करवाना चाहता था पुलकित
अंकिता एक गरीब परिवार से थी। इस वजह से आरोपी पुलकित रिजॉर्ट में उससे अनैतिक काम करवाना चाहता था. लेकिन जब अंकिता ने मना कर दिया तो फंसने के डर से पुलकित ने अंकिता की हत्या कर दी। पुलकित को डर था कि अंकिता उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकती है. SIT अब इस मोटिव के तहत काम कर रही है। जिसमें SIT ने तीनो आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत भी इकट्ठा कर लिए हैं. SIT ने अंकिता हत्याकांड मामले में सभी आरोपियों से पूछताछ कर ली है।