दूर जाकर भी बेटे के साथ रही मां, 4 घंटे में किया सनसनीखेज वारदात का खुलासा

लखनऊ। यूपी पुलिस के एक जांबाज ने आमतौर पर दिखने वाली पुलिस का चेहरा बदल दिया है। फर्ज के लिए एक इंस्पेक्टर ने मां के चले जाने का गम भुलाकर कुछ ही घंटों में एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर डाला है।

इंस्पेक्टर

लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर आनंद शाही ने ड्यूटी की नई मिसाल पेश की है। मां के निधन का गम भुलाकर अपहरण की वारदात का खुलासा किया है। उन्होंने न सिर्फ अपहर्ताओं को दबोचा, बल्कि अपहृत छात्रा को भी सकुशल बरामद कर लिया।

मूलरूप से वह बिहार में सीवान के रहने वाले शाही की मां का निधन 14 मार्च को हो गया था। मां के निधन के बाद वह छुट्टी पर थे। इस दौरान 19 मार्च को सूचना मिली ​कि ला मार्टिनियर स्कूल के एक छात्र का अपहरण हो गया है। उनसे रहा नहीं गया और वह फौरन वर्दी पहनकर ड्यूटी पर पहुंच गए।

आनंद शाही कहते हैं कि, ऐसा बिल्कुल नहीं है कि केस को हैंडल करने के लिए सक्षम अफसरों की कमी थी या उन पर कोई दबाव था। उन्हें लगा कि इस समय ड्यूटी पर होना ही चाहिए।

जब वह ड्यूटी पर पहुंचे तो साथियों और आला अधिकारियों ने उनसे कहा भी इस परिस्थिति में आप ड्यूटी पर क्यों आए। लेकिन उन्होंने केस पर काम करना शुरू किया।

आनंद ने बताया कि ये बात अच्छी रही कि महज चार घंटे के अंदर हमने चार घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद देर शाम मुठभेड़ में दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर​ लिया।

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने किडनैपिंग वर्कआउट करने वाली टीम को चाय पर बुलाया। दिलचस्प बात ये रही कि ​डीजीपी को पता नहीं था कि आनंद की मां का देहांत हो गया है। जब मीटिंग के दौरान उन्होंने आनंद से दाढ़ी बढ़ी होने पर पूछा तब उन्हें इसकी जानकारी हुई।

LIVE TV