POCO के ये दो स्मार्टफोन हुए सस्ते, 128GB मॉडल की कीमत अब सिर्फ 10,999
पोको इंडिया ने जिन दो फोन की कीमतों कटौती की है उनमें POCO M2 और POCO C3 शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि POCO M2 6 जीबी रैम कैटेगरी में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। POCO M2 की पहले शुरुआती कीमत 10,999 रुपये थी लेकिन अब इस फोन को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है, जबकि POCO M2 के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत अब 10,999 रुपये हो गई है।
POCO M2 की स्पेसिफिकेशन
Poco M2 में MIUI यूआई है जो कि एंड्रॉयड 10 पर आधारित है। इसके अलावा फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर है जिसके साथ माली G52 GPU ग्राफिक्स का सपोर्ट है। Poco M2 में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
Poco M2 का कैमरा
इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें मेन लेंस 13 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। फोन में तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
Poco M2 की बैटरी और कनेक्टिविटी
इस फोन में वाई-फाई, डुअल VoLTE सपोर्ट, 4G, ब्लूटूथ v5.0, आईआर ब्लास्टर, जीपीएस, 3.5एमएम का हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। पोको एम2 में 5000mAh की बैटरी है जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
POCO C3 की नई कीमत
POCO C3 एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जिसे अब 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। पहले इसकी कीमत 8,499 रुपये थी। इस कीमत में 3 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट मिलेगा। वहीं 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत अब 8,499 रुपये हो गई है जो कि पहले 8,999 रुपये थी।
Poco C3 की स्पेसिफिकेशन
पोको सी3 में एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 11 मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर मिलेगा जिसके साथ 4 जीबी रैम और एक्सपेंडल मेमोरी मिलेगी।
Poco C3 का कैमरा- कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.2 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
Poco C3 की बैटरी- इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी है जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक, 4G LTE, Wi-Fi और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी है।