बैंकों के लिए आई बड़ी खबर, एयर इंडिया के बाद,सभी बैंकों के शेयरों में उछाल

एयर इंडिया पर सरकार के एलान के बाद सरकारी बैंकों के शेयर मे तेजी से उछाल देखने को मिला हैं। इस फैसले के बाद पब्लिक सेक्टर बैंको में कर्ज की क्वॉलिटी में सुधार की पूरी संभावना दिख रही हैं। सरकार ने पहले टेलीकॉम सेक्टर के लिए राहत का ऐलान किया, उसके बाद एयर इंडिया के विनिवेश के लिए टाटा ग्रुप को चुना हैं,लेकिन इसका अधिकारिक ऐलान बांकी हैं।

एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया को कई बैंको ने कर्ज दिया हैं जिनमें कैनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा,  पंजाब नेशनल बैंक,  बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। वित्त वर्ष 2019-20 के प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक सरकार ने संसद में एक सवाल के जवाब में बताया था कि, एयर इंडिया पर कुल 38,366.39 करोड़ रुपए का कर्ज हैं। वहीं  संसद में सरकार ने बताया था कि अगर एयर इंडिया बिकती नहीं हैं, तो उसे बंद करना पड़ेगा।

LIVE TV