पीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना कहा, कृषि कानून की आड़ में कर रहे राजनीति

तीन कृषि कानून को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोध कर रहे लोगों पर सवाल उठाया हैं। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून की आड़ में लोग राजनीति कर रहें हैं। इस विषय पर हम किसानों से चर्चा कराने के लिए हमेशा तैयार  हैं।

बता दें कि किसान, तीन कृषि कानून का सड़क पर विरोध कर रहे हैं,जिससे आने जाने वाले लोग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसे देखते हुए सुप्रिम कोर्ट ने उन्हें हटाने को कहा हैं। बता दें कि किसान दिल्ली के सीमाओ पर  प्रर्दशन कर रहे हैं। जिसके वजह से सड़के कई दिनो से बाधित है जिन्हें हटाने के लिए सरकार को उपाय करने को कहा हैं शीर्ष अदलात ने शुक्रवार को  जतंर मंतर पर सात्याग्रह के लिए अनुमति मांग रहे किसानो को फाटकार लगाई।

प्रधानमंत्री ने के न्यूज चैनल ने बात करते हुए कहा कि  जो लोग तीन कृषि कानून का विरोध  कर रहे हैं वो इस कानून के आड़ में राजनीति का खेल, खेल रहे हैं। आगे कहा कि इसी तरह आप जीसटी, कृषि कानून, आधार और सुरक्षा बलों को हथियार देने जैसे गंभीर मामलों पर भी ऐसी राजनीति होती हैं।

उन्होने कहा कि विरोधी पार्टी अपनी सरकार में भी कृषि कानून में बदलाव चाहती थी। लेकिन हमारी सरकार में जब तीन कृषि कानून को लाया गया,तो उसका विरोध करने लगी। ये वहीं लोग है जो अपने घोषाणपत्र में बदलाव लाना चाहती थी, लेकिन अब यू-टर्न ले लिया। आगे उन्होंने कहा कि हम छोटे किसानो को मजबूत करना चाहते।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम किसानों से इस विषय पर पहले दिन से चर्चा करने को तैयार हैं और कई बार इस विषय को लेकर बैठक हुई,लेकिन किसानों की तरफ से कोई खास बिंदू को सामने नहीं लाया गया, जिससे बदलाव किया जा सके।

तीन कृषि कानून को लेकर किसान दिल्ली की सीमाओं पर काफी लंबे समय से इसका विरोध कर रहे हैं और कई बार इसके लिए सरकार के साथ बैठक भी हो चुके हैं लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं सुप्रिम कोर्ट ने भी तीन कृषि कानून पर रोक लागा दी हैं।

LIVE TV