पैरालंपिक चैंपियंस से मिले पीएम मोदी, कहा- आपकी जीत ने बढ़ा दिया मेरा मनोबल

भारतीय टीम ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके टोक्यो पैरालंपिक में भारत का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पैरालंपिक में देश के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से मुलाक़ात करके उन्हें जीत की बधाई दी। पीएम ने खिलाड़ियों से कहा कि पैरालंपिक में खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने उनका भी मनोबल बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों से कहा कि मुझे आप सभी से प्रेरणा मिलती है। टोक्यो पैरालंपिक में भारत को 19 पदक मिले हैं, जिसमें 5 गोल्ड शामिल हैं।

पैरालंपिक खिलाड़ी प्राची ने समुद्र में नाव चलाने की इच्छा ज़ाहिर करते हुए कहा कि वे अपने सपने को पूरा करने के लिए पूरी कोशिश करेंगी। खिलाड़ियों ने कहा कि हमने दिग्गज खिलाड़ियों को भी पछाड़ा है। उन्होंने बताया कि वहां के अन्य देशों के खिलाड़ियों ने उनसे कहा था कि किसी देश के प्राइम मिनिस्टर या प्रेसिडेंट ने अपने खिलाड़ियों से ऐसी बात नहीं कीजैसे पीएम मोदी ने की है। यह हमारे लिए गर्व करने वाली बात थी।

पैरालंपिक में गोल्ड हासिल करने वाले कृष्णा नागर ने अपना मेडल कोरोना योद्धाओं के नाम समर्पित करते हुए कहा कि कोरोना योद्धाओं ने देश को महामारी से बचाने के लिए सर्वस्व झोंक दिया था। कांस्य पदक जीतने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार ने पीएम से कहा, जब टोक्यो में हुई बात में आपने पहले ही बता दिया कि वो देवभूमि उत्तराखंड से हैं, तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। यह मेरे लिए गर्व का क्षण था। बता दें कि भारतीय पैरालंपियन खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य सहित कुल 19 पदक जीतकर इतिहास रच दिया। यह देश का पैरालंपिक में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

LIVE TV