PM मोदी का कांग्रेस पर वार, बोले-इतिहास गवाह है…

(कोमल)

Punjab update : पंजाब (Punjab) में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिन में तीसरी बार आज पंजाब पहुंचे हैं। अबोहर में गुरुवार को जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया कि आज पूरा पंजाब डबल इंजन की सरकार चाहता है। इसके साथ ही उन्होंने सत्ताधारी कांग्रेस (Congress) पर भी जमकर हमला बोला।

पंजाब सीएम के बयान पर सवाल


पीएम ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बयान को लेकर भी पार्टी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस हमेशा से एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे से लड़ाती आई है. यहां कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया, जिस पर दिल्ली का परिवार उनके साथ खड़े होकर तालियां बजा रहे थे, वो पूरे देश ने देखा.’ उन्होंने कहा, ‘अपने इन बयानों से ये लोग किसका अपमान कर रहे हैं। यहां का कोई ऐसा गांव नहीं होगा, जहां हमारे उत्तर प्रदेश या बिहार के भाई बहन मेहनत न करते हों

ड्रग्स और सीमा सुरक्षा पर जताई चिंता


रैली में पीएम ने कहा कि पंजाब सीमावर्ती राज्य है और यहां बनने वाली सरकार ढुलमुल रवैये की नहीं होनी चाहिए. उन्होंने आप का नाम लिए बगैर कहा, ‘कांग्रेस की जो ‘पार्टनर इन क्राइम’ पार्टी है, वो भी एक के बाद एक झूठ पंजाब में आकर बोल रही है. ये वो लोग हैं जिनकी दिल्ली में सरकार है. आज पंजाब में आकर सिखों को झूठ बोलने वाले इन लोगों ने दिल्ली में एक भी सिख को मंत्री नहीं बनाया है.’

पंजाब के किसानों को नई सोच वाली सरकार चाहिए

प्रधानमंत्री ने कहा, पंजाब के किसानों को नई सोच और विजन वाली सरकार चाहिए। किसान को बेहतर फसल, कम लागत और बेहतर कीमत की जरूरत है। इसके लिए हमारी सरकार बीज से बाजार तक नई व्यवस्था बना रही है। इतनी संभावनाओं से भरा पूरा पंजाब, लेकिन इंडस्ट्रीज़ यहां से छोड़कर जा रही हैं। कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण यहां जल्दी कोई आने को तैयार नहीं। इन स्थितियों को भी डबल इंजन की सरकार ही बदल सकती है। इसी दौरान पीएम मोदी ने बगैर नाम लिए कवि कुमार विश्वास के बयान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘इनके पुराने विश्वस्त साथी रहे और कवि और चिंतक होने के नाते देश भर में उनके कवि सम्मेलनों को सुनने के लिए देश भर में युवा पीढ़ी उनका इंतजार करती है. ऐसे इंसान ने कल कह दिया और जो आरोप लगाया है वो बहुत खतरनाक है’ पूर्व आप नेता विश्वास ने बुधवार को आरोप लगाए थे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अलगाववादियों के समर्थक हैं।

LIVE TV