पीएम मोदी की रैली में जनता को इकठ्ठा करने का BJP ने बताया तरीका

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजस्थान में अगले महीने प्रधानमंत्री मोदी की रैली में आने के लिए लोगों को पीले चावल भेंट कर आमंत्रित करेगी।

मोदी

यह बात भाजपा प्रदेश इकाई के एक पदाधिकारी ने बुधवार को बताई। यहां एक बैठक में भाजपा की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ सेल की अध्यक्ष मीना असोपा ने सभी सदस्यों से प्रधानमंत्री की रैली में पहुंचने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें : केवल 9 फीसदी कंपनियां चाहती हैं पूर्ण डिजिटलाइजेशन : सर्वेक्षण

सेल के सह-प्रमुख आशीष गुप्ता ने कहा कि चार मार्च को सीकर और झुंझनू में प्रदेशस्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा।

इसके अलावा सात मार्च को झुंझनू में वाहन रैली निकाली जाएगी जिसमें लोगों को पीले चावल प्रदान कर मोदी की रैली में आने का न्यौता दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : ट्रंप प्रशासन के पक्ष में आया फैसला, मेक्सिको सीमा पर तेजी से बनेगी दीवार

असोपा ने संबद्ध सदस्यों को चित्रकारी, वाहन रैली, रसोई पकाने व वाद-विवाद आदि कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश देने का निर्देश दिया।

LIVE TV