PM मोदी ने छात्रों संग की ‘परीक्षा पे चर्चा’, 38 लाख बच्चों ने शमिल होकर बनाया रिकॉर्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2023 के तहत दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में छात्रों को संबोधित कर रहे हैं। कई छात्र लाइव टेलीकास्ट के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।

‘परीक्षा पे चर्चा’ अपनी तरह का एक अनोखा कार्यक्रम है, जिसका आयोजन हर साल बोर्ड परीक्षा से पहले किया जाता है। साल 2018 में पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसमें वो देश के बच्चों, शिक्षकों और माता-पिता से रूबरू होते हैं। इस साल 38 लाख से अधिक छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, जो पिछले साल से दोगुने से भी अधिक हैं।

‘परीक्षा पे चर्चा’ 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल बोर्ड परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। पहली बार इसका आयोजन वर्ष 2018 में किया गया था, और उस वक्त इसके लिए लगभग 22,000 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यह संख्या वर्ष 2019 में 163 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 58,000 हो गई। वर्ष 2020 में रजिस्ट्रेशन करने वाले विद्यार्थियों की तादाद बढ़कर तीन लाख हो गई, जो पिछले साल की तुलना में 417 फीसदी और 2018 की तुलना में 1263 फीसदी ज़्यादा थी।

LIVE TV