Uttrakhand: चुनावी रैली पर मौसम की मार, खराब मौसम के चलते पीएम मोदी की वर्चुअल रैली रद्द
उत्तराखंड में मौसम कहर बरपा रहा है। वहीं खराब मौसम का असर राजनीतिक दलों के कार्यक्रम में भी पड़ रहा है। शुक्रवार यानी आज पीएम मोदी उत्तराखंड में वर्चुअल रैली थी। जो खराब मौसम के कारण रद्द हो गई है।
पांच जिलों में थी पीएम की वर्चुअल रैली
बतादें कि आज पीएम मोदी उत्तराखंड के पांच जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथोरागढ़ के 14 विधानसभा में वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित करने वाले थे. और बीजेपी का इस दौरान 10 लाख लोगों तक संवाद का लक्ष्य था. वहीं सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर रैली का सीधा लाइव प्रसारण के साथ ही वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जाना था।
14 फरवरी को होना है मतदान
उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है और 10 मार्च को मतगणना होगी। फिलहाल राज्य में सीएम पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में बीजेपी की सरकार है। इस बार जहां एक ओर कांग्रेस सत्ता वापसी की कोशिश कर रही है वहीं बीजेपी भी राज्य में अपनी सत्ता को काबिज करने लगी है।