पीएम मोदी कर सकते हैं अमेरिका का दौरा, बाइडेन से करेंगे मुलाकात

*Mohammad Roman

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 या 24 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलने अमेरिका जा सकते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ पीएम मोदी की पहली व्यक्तिगत रूप से मुलाकात हो सकती है। हालांकि अमेरिकी दौरे को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात को अंतिम रूप देना अभी बाकी है।

इससे पहले पीएम मोदी ने अमेरिका का आखिरी दौरा 2019 में किया था। इस दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ह्यूस्टन में प्रवासी भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था। पीएम मोदी का यह अमेरिका दौरा ऐसे वक्त में होने वाला है, जब अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान से रिश्तों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान में तेजी से बदल रहे हालात के मद्देनजर पीएम मोदी की यह दौरा महत्वपूर्ण होगा। पीएम मोदी जो बाइडेन से मुलाकात के अलावा, प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठके भी कर सकते हैं। इसी के साथ संयुक्त राष्ट्र महासभा का 76वां सत्र 14 सितंबर से शुरू होगा।

LIVE TV