PM मोदी पहुंचे बर्लिन, जर्मनी पहुंचने से पहले चांसलर ने की थी टिप्पणी

पीएम मोदी यूरोपीय देशों के तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी सबसे बर्लीन पहुंचे हैं, जहां जर्मन चांसलर से द्विपक्षीय संबंधों पर वार्ता करेंगे।

आपको बता दें कि पीएम मोदी के जर्मनी पहुंचने से पहले वहां के चांसलर ओलाफ़ शॉल्त्स ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रूस की कार्रवाई को लेकर भारत और जर्मनी के बीच बड़ा समझौता होगा।

अंग्रेजी समाचार पत्र ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक शॉल्त्श ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि भारत और जर्मनी के बीच रूस की उन कार्रवाइयों को लेकर व्यापक समझौता है जो संयुक्त राष्ट्र चार्टर के मूल सिद्धांतो का उल्लंघन करता है।

उन्होंने भारतीय पीएम पर विश्वास जताते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि दोनो देश इस बात पर एकमत हैं कि आम नागरिकों के ख़िलाफ़ जनसंहार युद्ध अपराध है और इसके ज़िम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय की जानी चाहिए।

चांसलर ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि जलवायु परिवर्तन के ख़िलाफ़ जंग और स्थायी विकास के लिए प्रयासों पर चर्चा भी दोनों नेताओं की वार्ता के मुख्य विषय में शामिल है। वहीं ईयू और भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर पहुंचने को भी उन्होंने एक अहम कदम बताया है।

दुविधा का विषय यह है कि उधर जर्मनी के चांसलर रसिया मामले को लेकर भारत से एकमत होने के लिए उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी यूरोप दौरे पर निकलने से पहले जारी अपने बयान में स्पष्ट तौर पर यूक्रेन और रूस के बीच जारी संघर्ष का जिक्र नहीं किया है।

बहरहाल उनका दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है, जब ये क्षेत्र कई चुनौतियों और विकल्पों का सामना कर रहा है। अब देखना यह है कि दोनों देश रसिया को लेकर किस तरह की योजना बनाते हैं।

गौरतलब है कि पीएम मोदी रविवार को यूरोपीय देशों की तीन दिवसीय यात्रा पर बर्लिन के लिए रवाना हुए हैं, जो कि आज सुबह वहां पहुंच गए। बर्लिन से पीएम मोदी डेनमार्क जाएंगे, जहां उनकी मुलाकात पीएम मैट फ्रेडरिक्सन से होगी। इसके साथ ही वो दूसरे इंडिया-नॉर्डिक समिट में भी शामिल होंगे।

इस समिट में पीएम मोदी के साथ डेनमार्क, आइसलैंड, फ़िनलैंड, स्वीडन और नॉर्वे के भी पीएम होंगे। वापसी में पीएम मोदी कुछ समय के लिए पेरिस में रूकेंगे जहां वे फ्रंस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे।

LIVE TV