पीएम मोदी ने दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे का किया उद्घाटन, चित्तौडगढ़ के विजय स्तम्भ की प्रति भेंट की गई

 

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया पीएम मोदी, मुंबई एक्सप्रेस कार्यक्रम में नितिन गड़करी ने कार्यक्रम में अपना संबोधन किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली से जयपुर के लिए हम अलग से रोड बना रहे हैं। इसके जरिए जयपुर से दिल्ली की दूरी आने वाले दिनों में दो घंटे की रह जाएगी।

उन्होंने कहा कि पीए्म मोदी के मार्गदर्शन में आज यह प्रोजेक्ट साकार हो पाया है। पीएम मोदी ने हमे इस कार्य का मार्गदर्शन दिया। नितिन गड़करी ने कहा कि मुझे याद है कि पीएम ने हमे पीएम ने सैटेलाइट का उपयोग करते हुए इस रूट को दूरी को कम करने का कार्य किया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने गुजरात में स्थित भास्कराचार्य इंस्टीट्यूट की मदद लेने के लिए भी कहा था।

पीएम पहुंचे राजस्थान, हुआ भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 3 बजे राजस्थान पहुंच गए हैं। यहां दौसा के धनावड़ में उनका सभा स्थल पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उन्हें साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्हें चित्तौडगढ़ के विजय स्तम्भ की प्रति भेंट की गई।

पीएम मोदी आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा स्ट्रेच का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रदर्शनी और उद्घाटन के बाद पीएम मोदी जनसभा स्थल पर जाएंगे, जहां बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की सभा को लेकर विशेष तैयारी की गई है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

LIVE TV