PM मोदी- 2014 के बाद विदेश से सैकड़ों मूर्तियां लाया गया वापस, किली पाल और नीमा का किया जिक्र

दिलीप कुमार

पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर “मन की बात” कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित किया। यह उनका 86वां संबोधन था। इस कार्यक्रम में उन्होंने भारतीय संस्कृति का चर्चा करने के साथ दो विशेष लोगों का चर्चा किया। मोदी ने कहा कि तंजानिया के दो भाई बहन किली पॉल और नीमा इन दिनो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप सब इन्हें जरूर जानते होंगे।

गौरतलब है कि पीएम मोदी जिनका चर्चा किया है, वो दोनों बॉलीवुड के गाने पर लिपसिंग कर वीडियो बनाते हैं, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं। पीएम मोदी ने इनके बारे बताते हुए कहा कि इन दोनों के अंदर भारतीय संगीत को लेकर एक जुनून है, एक दिवानगी है और इसी कारण से वो काफी लोकप्रिय हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि उनके लिपसिंक से पता चलता है कि वो इसके लिए कितना मेहनत करते हैं।

पीएम मोदी ने उन भाई बहनों के एक रील का जिक्र करते हुए कहा कि हाल ही में गणतंत्र के अवसर पर “जनगण मन” पर का एक रील बहुत चर्चा में था। बता दें कि कुछ दिन पहले ही इन दोनों ने लता मंगेसर क एक गाने पर वीडियो के माध्यम से श्रद्ध अरपित किया है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बालीवुड गानों पर अपने लिप-सिंकिंग वीडियो के लिए प्रसिद्ध किली पाल (Kili Paul) को तंजानिया में भारतीय उच्चायोग द्वारा सम्मानित किया गया था। ट्विटर पर एक पोस्ट में तंजानिया में भारतीय उच्चायुक्त बिनाया प्रधान ने भारतीय दूतावास के कार्यालय में पाल की तस्वीरें भी साझा कीं थी।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बालीवुड गानों पर अपने लिप-सिंकिंग वीडियो के लिए प्रसिद्ध किली पाल (Kili Paul) को तंजानिया में भारतीय उच्चायोग द्वारा सम्मानित किया गया था। ट्विटर पर एक पोस्ट में तंजानिया में भारतीय उच्चायुक्त बिनाया प्रधान ने भारतीय दूतावास के कार्यालय में पाल की तस्वीरें भी साझा कीं थी।
पीएम मोदी ने कहा ने भारतीय संस्कृति का चर्चा करते हुए कहा कि हजारों वर्षों के हमारे इतिहास में देश के कोने-कोने में एक-से-बढ़कर एक मूर्तियां हमेशा बनती रहीं, इसमें श्रद्धा भी थी, सामर्थ्य भी था, कौशल्य भी था और विवधताओं से भरा हुआ था और हमारे हर मूर्तियों के इतिहास में तत्कालीन समय का प्रभाव भी नजर आता है। जिन देशों में ये मूर्तियां चोरी करके ले जाई गईं थीं, अब उन्हें भी लगने लगा कि भारत के साथ रिश्तों में सॉफ्ट पावर का जो डिप्लोमैटिक चैनल होता है उसमें इसका भी बहुत बड़ा महत्व हो सकता है | क्योंकि इसके साथ भारत की भावनाएँ जुड़ी हुई हैं, भारत की श्रद्धा जुड़ी हुई हैं। कई मूर्तियों को भारत से तस्करी कर ले जया गया, विभिन्न देशों में बेचा गया। उन मूर्तियों को वापस लाना हमारी जिम्मेदारी थी। 2013 तक केवल 13 मूर्तियों को वापस लाया गया था, लेकिन 2014 के बाद भारत अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा जैसे देशों से 200 से अधिक पिछली मूर्तियों को वापस लाया।

पीएम मोदी ने सेना में भी बेटियां अब नई और बड़ी भूमिकाओं में जिम्मेदारी निभा रही हैं और देश की रक्षा कर रही हैं | पिछले महीने गणतंत्र दिवस पर हमने देखा कि आधुनिक फाइटर प्लेन को भी बेटियां उड़ा रही हैं। बेटे और बेटियों को समान अधिकार देते हुए विवाह की उम्र समान करने के लिए देश प्रयास कर रहा है। इससे हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है। आप एक और बड़ा बदलाव भी होते देख रहे होंगे। ये बदलाव है- हमारे सामाजिक अभियानों की सफलता।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम से देश-विदेश की जनता से अपने विचार साझा किए हैं। यह प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम का 86वां एपिसोड था। पीएम मोदी ने 13 फरवरी को इस महीने के ‘मन की बात’ के प्रसारण के लिए विचार और सुझाव मांगे थे। एक ट्वीट में उन्होंने ने कहा था कि इस महीने का ‘मन की बात’ कार्यक्रम 27 फरवरी को होगा और पहले की तरह मैं आपके सुझावों के लिए उत्सुक हूं। MyGov, NaMo ऐप लिखे या 1800-11-7800 डायल करें और अपना संदेश भेजें। कार्यक्रम का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था।

LIVE TV