पीएम मोदी ने नवनियुक्त दरोगाओं को किया संबोधित, बोले- पहले यूपी की पहचान माफिया से होती थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दरोगा सीधी भर्ती में चयनित 9005 अभ्यर्थियों को दिए अपने विशेष संदेश में कहा कि पहले यूपी की पहचान माफिया और ध्वस्त कानून-व्यवस्था से होती थी। अब विकसित हो रहे राज्य और बेहतर कानून-व्यवस्था की है। जहां कानून-व्यवस्था बेहतर होती है, रोजगार की संभावना बढ़ती है। कारोबार बढ़ने केसाथ निवेश भी आता है। प्रधानमंत्री ने आपको समाज के प्रति संवेदनशील बनना है।

सरकार आपको डंडा देगी लेकिन परमात्मा ने उससे पहले दिल दिया है। आपको सरकारी डंडे से पहले दिल का इस्तेमाल करना है। इसका ध्यान आपके प्रशिक्षण के दौरान भी दिया जाएगा। आपको सेवा और शक्ति का प्रतिबिंब बनना है ताकि अपराधी भयभीत और शरीफ आदमी निडर रहे।

मुझसे मिलने वाले यूपी को अब एक्सप्रेस प्रदेश बुलाते हैं। यूपी धार्मिक पर्यटन का सबसे बड़ा केंद्र है। हाल ही में गोवा से ज्यादा बुकिंग काशी में हुई। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि अपने भीतर के विद्यार्थी को जिंदा रखिएगा। ये प्रगति के लिए जरूरी है। इस नौकरी को अपना आरंभ मानिए।

LIVE TV