PM मोदी बोले- ब्‍लैक फंगस की दवाई दुनिया में जहां भी मिले, भारत लाई जाए

भारत में कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में इसकी दवा की मांग बढ़ गई है। लेकिन देश में इसकी दवाईयों की कमी है। जिसे पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने युद्ध स्तर पर अभियान छेड़ दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के बाद महामारी का रूप ले चुक ब्‍लैक फंगस की दवा का इंतजाम करने का जिम्‍मा अपने हाथों में ले लिया है।

FILE PHOTO: India’s Prime Minister Narendra Modi addresses a gathering before flagging off the “Dandi March”, or Salt March, to celebrate the 75th anniversary of India’s Independence, in Ahmedabad, India, March 12, 2021. REUTERS/Amit Dave

पीएम मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दुनिया के किसी भी कोने में यह दवा मिले, तो उसे भारत लाया जाए। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने पांच और कंपनियों को लिपोसोमल एंफोटेरेसिरिन बी बनाने का लाइसेंस दे दिया है। इसी के साथ ही पीएम मोदी लगातार ब्‍लैक फंगस और लिपोसोमल एंफोटेरेसिरिन बी इंजेक्शन की उपलब्‍धता को लेकर वरिष्‍ठ अधिकारियों से बात कर रहे हैं। जिसमें पीएम मोदी ने अधिकारियों को साफ-साफ शब्‍दों में कह दिया है कि विश्‍व के किसी भी देश में ये दवा मिले, वहां से इसे तुंरत भारत लाया जाए।

गौरतलब है कि देशभर में ब्‍लैक फंगस के अब तक 11,717 मामले सामने आ चुके हैं। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि देश भर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या के आधार पर यह आवंटन किया गया है जो 11,717 है। इसके उपचार में इस्‍तेमाल होने वाली ‘एंफोटेरिसिन-बी दवा की अतिरिक्त 29,250 शीशियां म्यूकोरमायकोसिस के इलाज के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को आज आवंटित की गईं।

LIVE TV