PM मोदी के मिशन शक्ति को राहुल ने बताया नाटक, PM को दी रंग मंच दिवस की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एलान किया कि भारत ने अंतरिक्ष में एंटी सैटेलाइट मिसाइल से एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराते हुए आज अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के तौर पर दर्ज कराया और ऐसी क्षमता हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद ‘मिशन शक्ति’ पर सियासत शुरू हो गई। कांग्रेस से लेकर पूरा विपक्ष प्रधानमंत्री पर हमला तेज कर दिया।

PM मोदी के मिशन शक्ति को राहुल ने बताया नाटक, PM को दी रंग मंच दिवस की बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘मिशन शक्ति’ की सफलता के लिए डीआरडीओ की सराहना की लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह मोदी को ‘विश्व रंगमंच दिवस’ की बधाई देते हैं।

गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘ बहुत खूब डीआरडीओ, आपके कार्य पर हमें गर्व है।’  उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री को विश्व रंगमंच दिवस की बधाई भी देना चाहता हूँ ।’

इससे पहले पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘मिशन शक्ति की सफलता के लिए डीआरडीओ को बधाई। इसकी बुनियाद यूपीए सरकार के दौरान 2012 में पड़ी थी।’

उन्होंने कहा, ‘पंडित जवाहरलाल नेहरू और विक्रम साराभाई के नजरिये की वजह से भारत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। यह भारत के लिए गौरव क्षण है।’

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा कि यूपीए सरकार ने ए सैट कार्यक्रम की शुरुआत की थी जो आज फल-फूल रहा है। मैं हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व को बधाई देता हूं।

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘ अंतरिक्ष महाशक्ति बनने पर भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान के वैज्ञानिकों के कार्य को सलाम ! पंडित जवाहर लाल नेहरु और होमी जहांगीर भाभा की दूरदर्शिता को भी सलाम, जिसके कारण भारत आज दुनिया का चौथा अंतरिक्ष महाशक्ति बनने में सफल हो पाया। जय हिंद।’

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारत की एंटी सैटेलाइट मिसाइल क्षमता पर राष्ट्र को संबोधित कर जमीनी मुद्दों से देश का ध्यान बंटाया ।

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा ‘‘ आज नरेंद्र मोदी मुफ्त में घंटा भर टीवी पर रहे और उन्होंने आकाश की ओर इशारा कर बेरोजगारी, ग्रामीण संकट, महिला सुरक्षा जैसे जमीनी मुद्दों से देश का ध्यान बंटाया ।’’

जैकलीन फर्नांडिस ने अपनी हमशक्ल अमांडा सेर्नी से भारत आने का किया अनुरोध

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अंतरिक्ष में निचली कक्षा में एंटी सैटेलाइट मिसाइल से लाइव सैटेलाइट को मार गिराने के परीक्षण की आड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजनीति करना अति निन्दनीय है।

मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों द्वारा अंतरिक्ष में सैटेलाइट उपग्रह मार गिराये जाने का सफल परीक्षण कर देश का सर ऊंचा करने के लिए उन्हें अनेकों बधाई ।’

LIVE TV