PM मोदी के इस कदम से खिल गया हर गरीब का चेहरा, अधिकारियों को मिले कड़े आदेश
PM मोदी ने हाल ही में हुई पहली ‘प्रगति’ बैठक में 2022 तक सभी योजनाओं के लिए समीक्षा की. साथ ही PM मोदी ने इसके लिए सभी उच्चाधिकारियों को आदेश दिए हैं कि सभी योजनाओं का कार्यान्वन बेहतर तरीके से होना चाहिए. योजनाओं को पूरा होने में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करने के लिए हर हाल में बेहतर प्रयास जरुरी बताये गए हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने दूसरे कार्यकाल की पहली ‘प्रगति’ बैठक में 2022 तक लोगों के लिए आवास की प्रतिबद्धता दोहराई और अधिकारियों को इस उद्देश्य को हासिल करने की दिशा में कार्य करने और आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए कहा है.
प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत और सुगम भारत अभियान जैसी प्रमुख योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने राज्यों का आह्वान किया कि वे वर्तमान मानसून के दौरान जल संरक्षण पर अधिकतम ध्यान दें.
पीएम नरेंद्र मोदी ने आईसीटी आधारित मल्टी मॉडल प्लेटफॉर्म प्रगति के जरिए आज 30वीं बैठक की अध्यक्षता की. केंद्र सरकार के नए कार्यकाल में यह पहली प्रगति बैठक थी. नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से जुड़ी शिकायतों के समाधान की समीक्षा की.
जम्मू में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी करेगी ये बड़ा काम
उन्होंने केंद्र सरकार के संकल्प को दोहराया कि कोई भी परिवार 2022 तक बेघर नहीं रहेगा और अधिकारियों को प्रेरित किया कि वे इस उद्देश्य को हासिल करने की दिशा में जीजान से कार्य करें. पीएम ने वित्तीय सेवाओं के विभाग से जुड़ी जन शिकायतों के समाधान की भी समीक्षा की.