PM मोदी की लाइव प्रसारित मीटिंग पर बोले सिसोदिया, पूछा- प्रोटोकॉल में थी अनुमति?

देश में कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राज्‍य और उनके जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मीटिंग में पीएम के बयान का टीवी पर लाइव प्रसारण किए जाने को लेकर एक ट्वीट किया है।

सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा, “आज की मीटिंग में प्रधानमंत्री का वक्तव्य TV पर लाइव प्रसारित हुआ। पिछली बैठक में दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लाइव प्रसारण पर आपत्ति जताई गई थी कि प्रोटोकाल तोड़ा गया, आज के प्रोटोकॉल में live broadcast की इजाज़त थी?” सिसोदिया ने आगे लिखा कि इस बात का पता कैसे चले कि कौन सी बैठक से लाइव प्रसारण हो सकता है और कौन सी में नहीं।

गौरतलब है कि पिछले माह 23 अप्रैल को कोरोना की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संक्रमण से सबसे ज्‍यादा प्रभावित 10 राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से मुलाकात की थी। तब दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने टीवी पर लाइव बातचीत के दौरान देश की राजधानी के अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन की कमी की ओर ध्‍यान आकर्षित किया था। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण के लाइव प्रसारण के लिए खेद जताया था। पीएम मोदी ने ‘इन हाउस मीटिंग’ के लाइव टेलीकॉस्‍ट को लेकर ऐतराज जताया था जिसके बाद सीएम केजरीवाल ने खेद व्‍यक्‍त किया था।

LIVE TV