PM मोदी की अगुवाई में हुई CBI प्रमुख चुनने की जद्दोजहद, 3 नाम छंटे, कांग्रेस का विरोध

देश में अगले सीबीआई प्रमुख के लिए 3 नाम पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले समूह ने चयनित कर लिए हैं। हालांकि कांग्रेस ने चयन प्रक्रिया को लेकर विरोध दर्ज कराया है। देश का नया सीबीआई निदेशक चुनने के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास पर बैठक हुई, इस चयन समिति में चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना और लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी शामिल थे। समिति को चार वरिष्‍ठतम बैचों (1984-87) के आईपीएस अधिकारियों में से किसी एक को अगला सीबीआई प्रमुख चुनना है.करीब चार माह की देर के बाद यह बैठक आयोजित हुई है।

अधीर रंजन चौधरी ने विरोध पत्र में चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने CBI chief के लिए उम्मीदवारों के चयन में लापरवाही भरा दिखाया। चौधरी ने कहा कि 11 मई को 109 नाम भेजे गए थे और आज 1 बजे 10 नाम छांट लिए गए। चार बजे तक 6 नाम इसमें से छांट लिए गए। कार्मिक विभाग की यह रुख बेहद आपत्तिजनक है।

LIVE TV