PM मोदी का झाँसी दौरा आज, एसपीजी ने कड़े किये सुरक्षा इंतजाम….

बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार झांसी आ रहे हैं। उनके साथ प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे।

इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और विभिन्न विभागों के अलावा अधिकारी मौजूद रहेंगे।

PM मोदी

कार्यक्रम स्थल भोजला मंडी में पिछले एक सप्ताह से सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) यहां डेरा डाले हुए है।

इसके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), आईबी, प्रदेश के कई जनपदों की पुलिस और प्रशासनिक अमला आयोजन स्थल भोजला मंडी में जमा हुआ है।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा के अचूक इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल भोजला मंडी के अंदर और बाहर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा दस्ते तैनात रहेंगे।

सीसीटीवी कैमरों से भी हर कोने की निगहबानी की जाएगी। बृहस्पतिवार को सुरक्षा एजेंसियां दिन भर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी रहीं।

बृहस्पतिवार को यहां सभी सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त बैठक हुई। इसमें हेलीपैड से लेकर आयोजन स्थल तक की जिम्मेदारियां तय हुईं। इसके अलावा मंडी परिसर के बाहर भी सुरक्षा दस्तों को जिम्मेदारी दी गई।

पुलवामा अटैक को लेकर जनता में पसरा भारी आक्रोश, twitter पर लोग निकाल रहे भड़ास…

हेलीपैड से लेकर मंच तक के लगभग पांच सौ मीटर के रास्ते में प्रधानमंत्री के काफिले अलावा अन्य कोई प्रवेश नहीं कर पाएगा।

कई चरणों में पूरे मंडी परिसर की जांच की गई। सुरक्षा दस्ते मेटल डिटेक्टर के जरिये जमीन की पड़ताल में जुटे रहे।

इस दौरान रिहर्सल भी हुई। वहीं, खुफिया तंत्र का भी जाल फैला रहा। आयोजन स्थल के साथ – साथ शहर की भी खुफिया जानकारियां इकट्ठी की जाती रहीं।

LIVE TV