PM नरेंद्र मोदी आज बरेली में करेंगे जनसभा, चाक चौबंद हुए सुरक्षा इंतजाम

रिपोर्ट: कुमार रहमान

पीएम नरेंद्र मोदी आज बरेली आ रहे हैं. वह शाम छह बजे देवचरा में सभा को संबोधित करेंगे. आर्मी के कैंपिंग ग्राउंड पर बरेली के भाजपा प्रत्याशी संतोष गंगवार और आंवला के धर्मेंद्र कश्यप के लिए यह चुनावी जनसभा हो रही है.यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. सभा खत्म होने के बाद अंधेरा हो चुका होगा.

बरेली में PM मोदी

इस वजह से पीएम को सड़क मार्ग से त्रिशूल एयरपोर्ट तक लाया जाएगा. यहां से वह रवाना होंगे. प्रधानमंत्री कैंट के रास्तों से गुजरेंगे.उस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए पूरे कैंट इलाके में हाईअलर्ट रहेगा.

पीएम की सुरक्षा के लिए सेना के जवान, मिलिट्री और मिलिट्री इंटेलीजेंस की चप्पे-चप्पे पर नजर रहेगी.

आज बरेली और संभल में जनसभाओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी साथ देंगे ये नेता

पूरे रास्ते पर निगरानी के लिए 30 मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर लगाए गए हैं.

रास्ते के सभी पेट्रोल पंपों को दो घंटे तक बंद रखने को कहा गया है. लालफाटक पर दोनों रेलवे क्रॉसिंग भी इस बीच खुले रहेंगे. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि पीएम का कोई रोड शो नहीं होगा.

LIVE TV