PHOTO:ऐसा होगा कपिल के नए शो का सेट
एजेन्सी/बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट की तस्वीर जारी की गई है। सेट की तस्वीर ने कपिल ने ट्विटर के जरिए शेयर की है।
कपिल शर्मा अपनी टीम सुनील ग्रोवर, अली असगर, किकु शारदा, नवजोत सिंह सिद्धू, सुमोना चक्रबर्ती और चंदन प्रभाकर के साथ सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन पर आएंगे।
यह शो 23 अप्रैल 2016 से शुरू होगा। कपिल शर्मा ने कलर्स पर प्रसारित होने वाले सीरियल कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के जरिये दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई थी।
‘द कपिल शर्मा शो’ 23 अप्रैल से शनिवार और रविवार रात 9 बजे से प्रसारित किया जायेगा।