PGIMS में सीनियर रेजीडेंट के पद पर आई वैकेंसी

24049_5718db253b310एजेंसी/ पं.बी.डी. शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआईएमएस) ने सीनियर रेजीडेंट और डिमोंस्ट्रेटर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार सीनियर रेजीडेंट के लिए 21 अप्रैल 2016 और डिमोंस्ट्रेटर के लिए 22 अप्रैल 2016 को आयोजित साक्षात्कार दे सकते हैं।

 

पदों का विवरण (Post):

सीनियर रेजीडेंट: 159

डिमोंस्ट्रेटर: 35

 

कुल पद (Number of vacancy): 194

 

पात्रता मानदंड (Education Qualification):

सीनियर रेजिडेंट : एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान/ विश्वविद्यालय से एमबीबीएस।

डिमोंस्ट्रेटर: एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान/ विश्वविद्यालय से एमबीबीएस

 

अधिक जानकारी के लिए https://www.uhsr.ac.in/14-04-2016.pdf

LIVE TV